November 22, 2024

Devbhoomi ki aawaz

News portal

दिनभर धरना के बाद भी नही मिला आश्वासन तो रात को सीएम आवास जाने लगी आंगनबाड़ी वर्कर


देहरादून। मानदेय नहीं बढ़ाए जाने से नाराज चल रही आंगनबाड़ी वर्कर ने वृहस्पतिवार को गांधी परक के बाहर धरना दिया। लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की ओर से आश्वसन न मिलने पर रात नौ बजे वे सीएम आवास के लिए निकले। हालांकि हाथीबड़कला पर पुलिस ने उन्हें रोका और समझाकर वापस भेजा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सेविका मिनी, कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि सितंबर में सीएम आवास कुछ के दौरान मुख्यमंत्री ने मांगों को कैबिनेट में लाने का भरोसा दिलाया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। जिसके चलते कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। अब धरना, रैली, प्रदर्शन के माध्यम से मांगें रखी जा रही है। कहा कि आगे मांग नहीं मानी तो आंदोलन जारी रखेंगे।