October 16, 2024

Devbhoomi ki aawaz

News portal

श्रीमद्भागवत कथा ने नंदोत्सव की धूम, जमकर झूमे श्रद्धालु

  • श्रीमद्भागवत कथा ने नंदोत्सव की धूम, जमकर झूमे श्रद्धाल

देहरादून। अग्रवाल समाज देहरादून द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की 5147 वे जन्म उत्सव के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्पित श्रीमद् भागवत कथा व महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी के पच दिन श्री वृंदावन धाम से पधारे आचार्य श्री ऋषि कृष्ण जीने अपने श्री मुख से कथा की अमृत की

नंद उत्सव की मची धूम

आज कथा में नंद उत्सव की धूम रही सभी श्रद्धालु पीले वस्त्रों में कथा स्थल पर आए हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयघोष के साथ नंद जी को झूम कर नाच गाकर भजन गाकर बधाइयां जी इस अवसर पर बच्चों को टॉफियां बिस्कुट खिलौने बांटे गए गुब्बारों की सजावट में विशेष रूप से सभी को आकर्षित किया
अंत में आरती कर सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया

जिद्दी भगत का होना जरूरी

उन्होंने कहा कि भक्ति तो सभी करते हैं लेकिन जो भक्त प्रल्हाद ध्रुव शबरी आदि के जैसी भक्ति भक्ति करता है भी करता है वही प्रभु को पा सकता है

रूप जय तेज और यश की होती है प्राप्ति

व्यास जी ने कहा जो भी भागवत कथा का स्मरण करता है सुनता है उसके सभी पाप और कष्ट दूर होते हैं मनुष्य को रूप जयतेश और यश की प्राप्ति होती है

पशु बलि पर लगाई रोक

राजा अग्रसेन जी ने अपने शासनकाल में पशु बलि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगवाई और सात्विक भोजन को बढ़ावा दिया महाराजा अग्रसेन जी मैं कड़ी मेहनत इमानदारी और सत्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया

संस्थाओं की रही भागीदारी

श्री श्याम प्रेमी परिवार बाबा बालक नाथ आयोजन समिति श्री शाकंभरी समिति भद्रकाली समिति भंडारी बाग के पदाधिकारियों ने हाजिरी लगाई

माननीय में विनय गोयल पूर्व राज्य मंत्रीअशोक वर्मा पंकज मैसोन शिखर कुचछल आदि ने भी अपनी हाजिरी लगाई

इस अवसर पर सर्वश्री मुख्य यजमान आरसी गर्ग सुनील कुमार अग्रवाल यजमान ओं में श्रीमती निर्मल गोयल विनोद शर्मा के साथ ही कमलेश अग्रवाल ,फतेह चंद गर्ग सतीश कंसल अजय गोयल आदित्य अग्रवाल बालेश गुप्ता कपिल गुप्ता दीपक शरण अग्रवाल योगेंद्र गुप्ता निर्मल गोयल रीना अग्रवाल शशि प्रभा गोयल निशा इंदु मोनिका आभा रानी अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल ललिता आदि उपस्थित रहे
समस्त पत्रकार बंधु कल दिनांक 23 सितंबर 2022 को 3:30 बजे से 6:00 बजे तक राज पैलेस गुरु रोड में सादर आमंत्रित हैं
संजय कुमार गर्ग कार्यक्रम संयोजक