November 25, 2024

Devbhoomi ki aawaz

News portal

धोलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चलाया सफाई अभियान

धोलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चलाया सफाई अभियान

देहरादून। श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास में शिव महापुराण कथा और 1.25 लाख पार्थिव शिवलिंगों के निर्माण से पूर्व बृहद सफाई अभियान और पौधारोपण अभियान चलाया गया। धोलेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में धोलेश्वर महादेव मंदिर के आस पास डीटीसी इंडिया लिमिटेड चाय बागान आरकेडिया देहरादून के एमoडी0 राहुल उपाध्याय के सहयोग चलाया गया जिसमे डी टी सी इंडिया लिमिटेड के लगभग 40 कर्मचारियों के अलावा धोलास ग्राम के ग्रामीणों ने भाग लिया, मंदिर परिसर में सफाई के बाद 1.25 लाख पार्थिव शिवलिंगों के निर्माण के लिए पवित्र दीमक की बांबी की मिट्टी एकत्र की गई, साथ ही मंदिर प्रांगण में 150 के लगभग पुष्प प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया साथ ही मंदिर परिसर में कूड़ेदान लगाए गए,मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रसाद वितरित किया गया। आचार्य बिपिन जोशी ने अभियान की सराहना करते हुवे शुभ कामनाएं प्रदान की कर्मचारियों को प्रसाद ओर अंग वस्त्र भेंट किए गए। आचार्य बिपिन जोशी ने बताया आगामी 1 फरवरी से 11 फरवरी तक मंदिर में शिव महापुराण कथा के साथ साथ 1.25 लाख पार्थिव शिवलिंगो का निर्माण दर्शन और पूजन का सौभाग्य श्रद्धालु भक्तों को प्राप्त होगा, इस अवसर पर धोलास ग्राम प्रधान पति मनजीत नेगी, डी0 टी0 सी0 इण्डिया कम्पनी के प्रतिनिधि मार्तंड जी, नीरज शर्मा, तिरलोक सिंह रावत, जगत लाल वर्मा, विनय कुमार, इशांत कुमार, साधो सिंह रावत आदि का विशेष सहयोग रहा।