November 22, 2024

Devbhoomi ki aawaz

News portal

मांग मनवाने के लिए पेड़ और छत पर चढ़ गए राज्य आंदोलनकारी, जानिए फिर क्या हुआ

मांग मनवाने के लिए पेड़ और छत पर चढ़ गए राज्य आंदोलनकारी, जानिए फिर क्या हुआ
देहरादून। राजधानी देहरादून के शहीद स्मारक में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब पौड़ी की चार और उत्तरकाशी के एक आन्दोलनकारी शहीद स्मारक परिसर में बने भवन की छत और पेड़ पर चढ़ गए इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने आंदोलनकारियों को सरकार से वार्ता करने का आश्वासन देते हुए नीचे उतरने की सलाह दी लेकिन वह नहीं माने।उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता होगी उसके बाद ही नीचे उतरेंगे। इसके बाद विभिन्न संगठनों से जुड़े राज्य आंदोलनकारी भी उनके समर्थन में शहीद स्मारक पर पहुंचे और मांगों को लेकर आंदोलन किया।
मामला शुक्रवार सुबह पांच बजे का है। आंदोलनकारी जगमोहन सिंह रावत उत्तरकाशी, पौड़ी की देवेश्वरी देवी, रीना देवी, यशोदा देवी, और संपत्ति देवी स्मारक परिसर में बने भवन की छत और पेड़ पर चढ़ गए। वह अपने साथ निवान की बोतल साथ में लेकर गए थे। पुलिस को यह सूचना मिले तो उसके भी हाथ पांव फूल गए। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान मौके पर पहुंची और उन्हें नीचे उतरने की अपील की। उत्तराखंड राज्य निर्माण चिन्हित आंदोलनकारी समिति से जुड़े इन सभी आंदोलनकारी ने कहा कि मांग पूरी होने के बाद ही उतरेंगे। मंच के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भंडारी और महासचिव बीरा भंडारी ने कहा कि लंबे समय से सरकार से मांग की जा रही है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते उन्हें मजबूरन इस तरह का कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि सभी चिन्हित आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन दी जाए, सरकारी सेवा भर्ती में 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण और परिचय पत्र धारकों को पेंशन दी जाए। इधर दो अक्टूबर को विभिन्न राज्य आंदोलनकारी संगठन मुजफ्फरनगर कांड की बरसी में काला दिवस शहीद स्मारक पर ही मनाएंगे।इसके लिए विभिन्न जिलों से राज्य आंदोलनकारियों का पहुंचना सिलसिला शुरू हो गया है।