देहरादून। विभिन्न संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आवेदन पत्रों में अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सौगात दी है। अब आवेदन पत्रों के लिए अभ्यर्थियों से 31 मार्च 2022 तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। रविवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। कोविड-19 से रोजगार व अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की थी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग, उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड और राज्य के अन्य चयन संस्था द्वारा भर्ती के लिए आवेदन पत्र में लिए जाने वाले शुल्क से अब अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।
More Stories
शिक्षा महानिदेशक से मिला प्रतिनिमंडल, लंबित समस्याओं पर कार्रवाई को उठाई मांग
स्कूलों में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को बैग फ्री
मेधावी छात्राओं को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित