संगीत सिखलाई क्लास मे बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, दर्शकों का मोहा मन
देहरादून। पंजाब घराना संगीत अकादमी समिति द्वारा बच्चों को क्लासिकल तबला, गिटार कीबोर्ड, हारमोनियम, कीर्तन एवं डांस का प्रशिक्षण दिया गया। जिंसमे उत्साह के साथ शामिल हुए बच्चों ने प्रतिभा प्रस्तुत कर अथितियों का मन मोहा।
रविवार को पटेलनगर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरबक्श सिंह राजन, विशिष्ट अतिथि गुरुद्वारा पटेल नगर के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह, विशिष्ट अतिथि का समिति अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौर ने पुष्प गुच्छ एवं शाल उड़ा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में अवलीन कौर ने शब्द तुम शरणाई आया ठाकुर, तुम शरणाई आया… रमनदीप कौर ने सुन नाह प्रभु जीओ, एक लड़ी बन माहे…, गगनदीप सिंह ने दर्शन की मन आस घनेरी…, पोला सिंह ने तूँ कर्ता सच्चार मैंडा साईं, साईं का गायन कर संगत का मन मोह लिया। समिति अध्यक्ष स. प्रदीप सिंह ने बताया कि देहरादून मे 2016 से सिखलाई क्लासेज चल रहीं हैँ इसके साथ ही ऋषिकेश, भानिया वाला, डोईवाला एवं विदेशों मे भी ऑनलाइन क्लासेज चलती हैँ, समिति होनहार, जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करती है एवं उन पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि वह अपनी रोजी रोटी कमा सके l मुख्य अतिथि गुरबक्श सिंह राजन ने कहा कि समिति बच्चों को ज्ञान की शिक्षा प्रदान कर अच्छे रास्ते पर चलने का मार्ग दिखा रही है। गुरमत ज्ञान प्राप्त कर दूसरों को भी सद मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे l इस अवसर पर सेवा सिंह मठारू, गोल्डी रतरा, सरबजीत कौर, ओमकार सिंह, तरनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, नितिन, तलविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, सरवन सिंह, अध्ययन चक्रे, मनकीरत सिंह, जपनीत सिंह, आशीष आदि रहे।
More Stories
आम आदमी के दर्द को बयां करती हैं दर्द गढ़वाली की गजलें
कौथिग में कलाकारों ने लोकगीतों पर थिरके लोग
दून संस्कृति संस्था के कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य से मोहा मन