October 16, 2024

Devbhoomi ki aawaz

News portal

कृष्ण सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

कृष्ण सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

देहरादून।अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिन व्यास जी शाश्वत भार्गव ने कथा की अमृत वर्षा की। उन्होंने श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनाया तो सभी श्रद्धालु अपने-अपने स्थान पर भाव विभोर हो गए व्यास जी ने कहा कि मित्रता हमेशा गुण देखकर करनी चाहिए मित्रता में धन दौलत का कोई महत्व नहीं होता
कथा स्थल पर सुबह 10 बजे से निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लाभार्थियों ने लाभ उठाया। आज चित्रकला मेडिकल कैंप इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को सम्मानित किया गया

मानव जीवन है अनमोल

व्यास जी ने कथा का सारांश सुनाते हुए कहा कि मानव जीवन अनमोल होता है कई योनियो के पश्चात यह प्राप्त होता है आपको जीवन जीने की कला सीखनी है तो जिंदगी में पवित्र श्रीमद्भागवत व श्री रामायण जैसे ग्रंथों का श्रवण समय-समय पर करते रहना चाहिए

समय की पाबंदी आवश्यक

कथा वाचक जी ने कथा के अंतिम दिन कहा कि जीवन में सफल होने के लिए समय का पाबंद होना आवश्यक है यदि आप समय की कदर नहीं करते तो 1 दिन ऐसा आएगा कि समय भी आप की कदर करना छोड़ देगा कथा का सारांश सुनाते हुए अच्छे कर्म करने का संदेश दिया

हवन एवं भंडारा

कल प्रातः में हवन एवं दोपहर 12:00 बजे से भंडारे का आयोजन कथा स्थल पर ही होगा यह जानकारी केंद्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा द्वारा दी गई। आज कथा के यजमान अश्विनी अग्रवाल भारत होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर वाले रहे। आज के कार्यक्रम में समिति के ,केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा,रुचि शर्मा,वासु वशिष्ठ,सुमितरंजन शर्मा,,अनुराग गौड़,,मदनमोहन,पद्मा रतूडी,बीना अग्रवाल,सोनिया,अलका, शुभम कौशिक,बीना नेगी,पूजा राठौर,वसुधा,डी के शर्मा, अग्रज,एम सी शर्म,बीना ,निशा शर्मा, संजय मिश्रा,मीता सभरवाल,डॉ अजय वशिष्ठ,नीतीश,मदन मोहन,सतपाल आदि उपस्थित रहे।