November 24, 2024

Devbhoomi ki aawaz

News portal

उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों से गूंजा दून


देहरादून। उत्तराखंड विरासत में पहाड़ के विभिन दूरस्थ इलाकों से आए कलाकारों ने ढोल, दमाऊ, रणसिंगा, मस्क बीन बजाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। राज्य के पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज से आयोजन स्थल में बैठे लोगों ने जमकर तालियां बजायी।
शनिवार को चारधाम अस्पताल की ओर से रेंजर ग्राउंड में आयोजित उत्तराखंड लोक वाद प्रस्तुतीकरण एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी सम्मान समारोह का शुभारंभ देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा और उनकी पत्नी शोभा उनियाल ने किया। इस दौरान ढोल की थाप के बीच नंदा देवी राजजात यात्रा निकाली गई। ढोल की थाप पर एक से बढ़कर एक ताल सुनकर दर्शक भावविभोर हो गए। कुमाऊँ की जोहार घाटी के कलाकारों ने जागर गायन प्रस्तुत किया। वहीं छोलिया नर्तकों की टीम ने वाद्यों यंत्रों के साथ छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डौंर थाली के साथ चमोली व अन्य जिलों से आये जागरी ने मनमोहक जागर गायन प्रस्तुत किया।
जिसने यहां मौजूद दर्शकों का खासा ध्यान खींचा। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि चारधाम अस्पताल के निदेशक डॉ केपी जोशी की ओर ये कार्यक्रम कराकर पहाड़ की संस्कृति को बढ़ाने के लिए अच्छा कदम है। इस मंच में पहाड़ के वाद्य यंत्रों से जुड़े कलाकारों का इकट्ठा होना बड़ा अच्छा लगा है। युवा पीढ़ी को हमारे पहाड़ की संस्कति के बारे में पता होना चाहिए। वाद यंत्र से जुड़े कलाकारों का सम्मान ही बहुत जरूरी है। लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जिस लोक संस्कृति को बचाए रखने के लिए अलग राज्य बना। उसका संरक्षण किया जाना जरूरी है। उसे बचाए रखना जरूरी है। प्रदेश के नागरिकों की ओर से हर स्तर पर इसके प्रयास होने चाहिए। पदमश्री डॉ प्रीतम भरतवाण ने कहा कि ढोल वादक ढोली बचेगा तो ढोल बचेंगे, हमारी लोक संस्कृति बचेगी। प्रत्येक स्तर पर ढोली का सम्मान हो। अस्पताल के निदेशक डॉ केपी जोशी ने खस की पहाड़ की संस्कृति को बढ़ाने के उद्देश्य से ये कार्यकम कराया गया है। रविवार को भी बाघ यंत्रों से जुड़े कलाकारों का प्रस्तुतिकरण जारी रहेगा। फिर कल ही सभी का सम्मान कर पुरुस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन गणेश कुकशाल गणि, अजय जोशी व बीना बेंजवाल ने किया।
इस अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार, पूर्व आईपीएस जीएस मर्तोलिया, उधोग विभाग के निदेशक सुधीर नौटियाल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा, डॉ नंदकिशोर हटवाल, राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, डॉ महेश कुड़ियाल, डॉ विपुल कंडवाल, डॉ अजीत गैरोला, डॉ एनएल अमोली आदि मौजूद रहे।