देहरादून।देहरादून के प्रीतम रोड़ स्थित डॉ. बलबीर सिंह साहित्य केंद्र में डॉ. बलबीर सिंह जी का 47 वां सालाना समागम श्रद्धा पूर्वक मनाया गया l
प्रात: श्री सहज पाठ के भोग के पश्चात कंवर पाल सिंह जी ने सबद गायन किया। विशिष्ट अतिथि, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन नरेंद्र जीत सिंह बिंन्द्रा ने कहा कि केन्द्र में पंजाबी भाषा के विकास के लिए सर्टिफिकेट कोर्स, पब्लिक लायब्रेरी, पंजाबी टाइपिंग, सेमिनार एवं वर्कशॉप आदि के लिये कदम उठाए जा सकते हैं। केन्द्र द्वारा प्रकाशित पुस्तक , पंचवटी सन्देश, का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर निर्मल आश्रम के संत जोध सिंह जी, नरेन्दर जीत सिंह बिंन्द्रा, डॉ दलजीत कौर, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रधान स. गुरबख्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, महंत ज्ञान देव सिंह जी, अमरजीत सिंह भाटिया , ब्रिगेडियर के जी बहल,, एच एस रंधावा, दविंदर सिंह बिंन्द्रा, डॉ. गोविल, बलबीर सिंह, दलबीर सिंह, पवन दीप सिंह, भाई कँवर पाल सिंह, ब्रजिन्दर पाल सिंह, टी एस आनन्द एवं सतपाल सिंह आदि थे।
More Stories
श्री त्रियुगीनारायण के बाद उषा- अनिरूद्ध विवाह मंडप भी बना वेडिंग डेस्टिनेशन
श्री त्रियुगीनारायण के बाद उषा- अनिरूद्ध विवाह मंडप भी बना वेडिंग डेस्टिनेशन
कांग्रेस के लिए रामलला नहीं बाबर की मजार रही आस्था का केन्द्र: महाराज*