देहरादून। मुजफ्फरनगर कांड की बरसी पर राज्य आन्दोलनकारियों ने कचहरी स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए दोषियों को सजा दिलाने को लेकर न्याय यात्रा निकाली। उन्होंने इस कांड के दोषियों को सजा न मिलने को दुःखद बताया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य आन्दोलनकारियों से भी मिले और कहा कि उनकी मांगें सरकार के संज्ञान में है, जिन्हें जल्द पूरा करने के लिए सरकार विचार कर रही है।
इसके बाद उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से शहीद स्थल से तहसील चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए घन्टाघर स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा तक न्याय यात्रा निकाली। जिसमें आन्दोलनकारियों ने उत्तराखंड के जनप्रतिनिधि जवाब दो, सीबीआई उच्च न्यायायल न्याय दो, शहीदों के दोषियों को फांसी दो आदि नारे लगाए। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदीप कुकरेती, ओमी उनियाल, सुशीला बलूनी, उषा नेगी, सुरेश नेगी, द्वारिका बिष्ट, राधा तिवारी, लोक बहादुर थापा आदि रहे।
More Stories
कैबिनट मंत्री रेखा आर्या ने लिया शिव के माह में शक्ति का संकल्प,
सतपाल महाराज बोले, प्लास्टिक व फर्टिलाइजर का उपयोग पूरी तरह से बंद करें
बीटीसी पत्राचार प्रशिक्षित संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी