देहरादून। श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर से कार्तिक के पवित्र मास की प्रभात फेरी का शुभारंभ समाजसेवी श्री कृष्ण नागपाल ने धर्म ध्वज की पूजा कर किया। प्रभात फेरी में भजन गायकों तेजेंद्र हरजाई, भूपेन्द्र चड्ढा, प्रेम भाटिया, गोविंद मोहन, चंद्र मोहन आनंद ने कोई पिछले जन्म के अच्छे कर्म मुझे सदगुरु तेरा प्यार मिला, तेरा जागन वेला होया नी मां जाग पवा नी जोता वालिए, ओम नम शिवाय बोलो ओम नम शिवाय, सुंदर भजन सुनाकर गली गली वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मीडिया प्रभारी भूपेंद्र चड्ढा ने बताया कि मन्दिर में प्रतिदिन सुबह साढ़े चार बजे भजन शुरू हो जाते है। पांच बजे चाय प्रसाद के बाद प्रभात फेरी निकलती है। प्रतिदिन अलग अलग भक्तो के घर में प्रभात फेरी का स्वागत किया जाता है और भजन कीर्तन आरती अरदास के बाद प्रभात फेरी आठ बजे मंदिर वापस आती है। इस अवसर पर प्रधान अवतार मुनियाल, यशपाल मग्गो, मनोज सूरी, गुलशन नंदा, रवि कुकरेजा, जितेंद्र भल्ला, मयंक साहनी, डाली रानी, राजू नागपाल, गीतू बत्रा मौजूद रहे।
More Stories
श्री त्रियुगीनारायण के बाद उषा- अनिरूद्ध विवाह मंडप भी बना वेडिंग डेस्टिनेशन
श्री त्रियुगीनारायण के बाद उषा- अनिरूद्ध विवाह मंडप भी बना वेडिंग डेस्टिनेशन
कांग्रेस के लिए रामलला नहीं बाबर की मजार रही आस्था का केन्द्र: महाराज*