श्रीमद्भागवत कथा में उत्साह के साथ सुनाया नन्दोत्सव का प्रसंग
देहरादून। अग्रवाल समाज देहरादून द्वारा महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव के पर्व पर पटेलनगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें कथावाचक सुभाष जोशी ने पवित्र कथाओं की अमृत वर्षा की। इस दौरान भजनों पर भक्त खूब झूमे।
इस दौरान उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा में आज नंद उत्सव का प्रसंग बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ सुनाया। कहा कि जब सभी ब्रजवासियों को प्रातः में जब यह सूचना मिली कि यशोदा के यहां लाला का जन्म हुआ है तो वह सभी उत्साह में भरकर राजा नंद व यशोदा मैया को कन्हैया जी के जन्म की बधाई देने के लिए पहुंचे। वहां सुंदर भजनों के द्वारा बधाई दी हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जोरदार संकीर्तन हुआ।
इसके पश्चात 56 भोग प्रभु को अर्पित किए गए और श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना भी की व्यास जी ने कहा कि भागवत कथा अमृत से भी महंगा तारणहार ग्रंथ है अंत में आरती की गई। इस मौके पर दिगंबर भागवत पुरी, पंडित मनोज उनियाल, सुनील कुमार अग्रवाल, ममता अग्रवाल, रितु गोयल आदि मौजूद रहे।
More Stories
हेरिटेज स्कूल की बालिका ए टीम ने बी एवं दून ब्लाज़्म क़ो हराया
देहरादून से दिल्ली पहुंचे मात्र चार घन्टे में
मौलाना कलीम की रिहाई के लिए उत्तराखंड की हर मस्जिद से उठेगी आवाज