श्रीराम और सीता का विवाह देख आनंदित हुए दर्शक
देहरादून। रामलीला, तीसरे दिन के नाट्य मंचन में प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण ऋषि विश्वामित्र के साथ आश्रम से मिथिला पुरी के लिए प्रस्थान करते हैं। इस दौरान वह सर्वप्रथम श्रापित अहिल्या का अपने चरणों से उद्धार करते हैं, और शिव धनुष को तोड़ सीता से विवाह करते हैं।
प्राचीन शिव मंदिर, माजरी माफी नवादा में रामलीला के तीसरे दिन नाट्य मंचन के दौरान ऋषि विश्वामित्र के साथ प्रभु श्री राम और लक्ष्मण राजा जनक के दरबार में सीता स्वयंवर के लिए पहुंचते हैं, दोनों राजकुमारों को देखते ही अन्य राज्यों के राजागण आश्चर्यचकित हो जाते हैं और फिर दोनों का उपहास उड़ाते हैं, यह दोनों क्या शिव धनुष को उठाएंगे। किंतु प्रभु श्रीराम ऋषि विश्वामित्र से आज्ञा लेकर शिव धनुष को प्रणाम करते हुए प्रत्यंचा चढ़ाते हैं और धनुष टूट जाता है और प्रभु श्रीराम, माता सीता, एक_दूसरे को वर माला पहनाकर अटूट बंधन में बंध जाते हैं। धनुष के टूटने का आभास ऋषि परशुराम को हो जाता है। जिस पर वह तुरंत राजा जनक के दरबार में क्रोधवस पहुंचते हैं, और जनक से पूछते हैं, शिव धनुष को तोड़ने का अपराध किसने किया, जिस पर लक्ष्मण विरोध करते हैं, किंतु प्रभु श्रीराम उन्हें शांत होने का संकेत करते हुए, ऋषि परशुराम से कहते हैं,
” शिव धनुष तोड़ने वाला कोई शिव का प्यारा ही होगा, जिसने यह अपराध किया वह दास तुम्हारा ही होगा, जो कृपा पात्र है गुरुओं का, वह दास कब किससे डर सकता है, जिस पर है कृपा ब्राह्मणों की, यह कार्य वही कर सकता है।
और प्रभु श्रीराम, ऋषि परशुराम को भगवान विष्णु का विराट स्वरूप का दर्शन कराते हैं, जिस पर वह सिर झुका कर प्रभु श्रीराम को प्रणाम करते हैं और यहीं पर नाट्य मंचन संपन्न होता है। रामलीला के मुख्य आयोजक व संकल्प नशा मुक्त देवभूमि ट्रस्ट के निदेशक आशुतोष सिंह असवाल ने बताया कि हमारे द्वारा की जा रही रामलीला के सभी पात्र कुछ महीने पहले तक नशे से पीड़ित थे, किंतु सकारात्मक सोच और उपचार से आध्यात्मिक जागृति के उपरांत सभी नशा पीड़ित युवा रामलीला का भव्य नाट्य मंचन करने में सामर्थवान हो सके हैं और यह ईश्वर पर अटूट विश्वास का ही परिणाम है। उन्होंने बताया कि रामलीला को देखने जनता भारी संख्या में पहुंच रही है, जिससे किरदार निभाने वाले युवाओं का उत्साह बढ़ा है।
रामलीला के अवसर पर रितिक कोडवाल, सार्थक कुमार, कपिल भार्गव, नंद किशोर, शुभम कुमार, आदित्य भारद्वाज, नितिन जोशी, अंकित देवराडी, सागर वर्मा, अभिनव ईमैनुअल, शुभम राठौर, आजाद प्रजापति, राज चौहान, सशिशेखर पांडे, गौरव खंककरियाल, अमित सिंह, रोहित क्षेत्री, आयुष पयाल, लक्की चौहान,अनुपम डबराल आदि मौजूद रहे।
More Stories
श्री त्रियुगीनारायण के बाद उषा- अनिरूद्ध विवाह मंडप भी बना वेडिंग डेस्टिनेशन
श्री त्रियुगीनारायण के बाद उषा- अनिरूद्ध विवाह मंडप भी बना वेडिंग डेस्टिनेशन
कांग्रेस के लिए रामलला नहीं बाबर की मजार रही आस्था का केन्द्र: महाराज*